जिला कुल्लू में एनएचपीसी की पार्बती जल विद्युत परियोजना चरण दो ने अग्नि प्रभावितों के दर्द को बांटने के लिए उनकी मदद की। कुल्लू जिला की सैंज की भलाण-2 पंचायत के खनियारगी में पिछले दिनों आग्निकांड हुआ था। जिसमें तीन परिवारों का मकान जल गया था और परिवार खुले आसमान तले आ गया था। लिहाजा इन प्रभावित परिवारों की सहायत के लिए पार्बती परियोजना पावर स्टेशन बिहाली ने सीजीआई शीटों को वितरण किया।
इस दौरान परियोजना की ओर से रेवती राम, चुन्नी लाल, कर्म चंद को 30 सीआई शीटें प्रदान की गई। ये शीटे महाप्रबंधक (प्रभारी) ब्रिक्रम सिंह ने स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों की मौजूदगी में प्रभावित परिवारों को प्रदान की है। उन्होंने इस मौके पर बताया कि ये शीटें सीएसआर योजना के तहत वितरित की गई है। इस अवसर पर पावर स्टेशन के महाप्रबंधक कोमल कुमार भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।