मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में शनिवार को शिमला में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में फैसला लिया गया है कि महिलाओं को सरकारी नौकरी के एग्जाम में आवेदन करने पर अब फीस नहीं देनी पड़ेगी । कैबिनेट ने महिलाओं को एग्जाम फिस माफ करने को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही कैबिनेट ने हिमाचल पुलिस विभाग में विभिन्न वर्गों के 174 पद भरने को भी मंजूरी दी है। वहीं, दो साल के जश्न में आने पर अमित शाह, जेपी नड्डा , अनुराग ठाकुर और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया।