हमीरपुर जिला मुख्यालय उपायुक्त कार्यालय में एक छत के नीचे सुगम कार्यालय सेवाएं दे रहा है। जिसमें लाइसेन्स के पंजीकरण काऊंटर पर सरकारी कर्मचारी बैठता है। लेकिन इन दिनों वे सरकारी कर्मचारी पारिवारिक कारणों के चलते छुट्टी पर है। ऐसे में उसके स्थान पर किसी अर्ध सरकारी कर्मचारी को बैठाया जा सकता था। लेकिन उपमंडल अधिकारी हमीरपुर में उसकी पूर्ति करने के लिए पार्ट टाइम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को बैठा दिया है ।
इससे ये भी साबित होता है की सरकार को काम चलाने लिए पार्ट टाइम चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का सहारा लेना पड़ रहा है । जो क्लर्क का आधा अधूरा काम करते हैं। जिससे आम जनता के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं, इस बारे में उपमंडल अधिकारी चिरंजी लाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा की हमारे पास स्टाप की कमी है और जो लाइसेन्स का पंजीकरण काऊंटर पर सरकारी कर्मचारी बैठता था वे पारिवारिक कारणों के कारन छुट्टी पर है। और उनके स्थान पर हमने जिस पार्ट टाइम चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी को तैनात किया है वे क्लर्क का काम जानता है जिसको हमने काम करने की अनुमति दी है।