इंदौरा की राम गोपाल गोशाला में ठंड और भूख के कारण दस गायों की मौत हो गई है। यहां बता दे कि एक माह पहले भी गोशाला में तीन गायों की मौत हुई थी और छह गाय ट्रेन से कट कर मर गई थीं। एक महीने में 13 गायों का गोशाला में मरना प्रशासन की बड़ी लापरवाही है। रामगोपाल मंदिर की गौशाला सरकार के अधीन है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यहां गायों को बहुत कम घास दिया जाता है और भूख से तड़पकर वे दम तोड़ देती हैं। वहीं गोशाला का शेड भी चारों तरफ से खुला है। ठंड की वजह से भी गायों की मौत हो रही है। विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री सुनील दत्त ने कहा कि वे पहले भी गोशाला प्रबंधन को चेतावनी दी थी। इस विषय में अब प्रशासन की शिकायत के लिए मुख्यमंत्री से इस बारे में शिकायत करेंगे।
कृषि बैंक के पूर्व चैयरमैन ओमप्रकाश कटोच ने बताया कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतनी तादाद में गोशाला में गायों की मौत हुई है। राम गोपाल मंदिर के पास धन की भी कोई कमी नहीं है। मंदिर प्रबंधन इससे भी बढ़ी गोशाला चला सकता है। अगर भूख और ठंड से गाय मरती है तो सरकार को इसके बारे में सोचना चाहिए।