Follow Us:

हमीरपुरः धिरड़ में 2 करोड़ 65 लाख से होगी सड़क तैयार

रमित शर्मा |

जिला हमीरपुर के उपमंडल भोरंज में आजादी के इतने सालों बाद नगरोटा, खड्ड बाज़ार, धिरड़, मझोह, बडोह, डाडू, आदि दर्जनों गांवों को सड़क सुविधा मिलेगी। इस सड़क के निर्माण के लिए स्थानीय लोगों द्वारा पिछले कई वर्षों से संघर्ष किया जा रहा है लेकिन कुछ लोगों द्वारा कोर्ट से स्टे लेने के बाद सड़क का कार्य शुरू नहीं हो सका था। रविवार को हिमाचल प्रदेश लोक निर्माण विभाग की धिरड़ डाडू सड़क का भूमिपूजन कार्यक्रम धिरड़ में स्थानीय विधायक कमलेश कुमारी ने कियाI इस अवसर पर स्थानीय कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों की संख्या में विधायक कमलेश कुमारी का ढोल नगाड़ों सहित धिरड़ पहुंचने पर हार्दिक स्वागत कियाI इस अवसर पर सर्वप्रथम भूमिपूजन किया। उसके उपरान्त धिरड़ पंचायत घर में विशाल जनसभा को संबोधित कियाI
 
इस अवसर पर पंचायत उपप्रधान विक्रम और पंचायत प्रधान वीना ने संबोधित कर विधायक का धिरड़ को 02 करोड़ 65 लाख की लागत से बनने बाली सड़क के लिए धन्यवाद व्यक्त किया साथ ही उन्होंने ग्राम पंचायत धिरड़ के लिए अपनी निधि से 02 सालों में 20 लाख रूपये देने के लिए धन्यवाद व्यक्त कियाI इस अवसर पर विधायक कमलेश कुमारी ने संबोधित करते हुए कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं कि देश और प्रदेश में हमारी सरकार है जयराम ठाकुर ने अपने नेतृत्व में हिमाचल विकास की नई गाथा लिख रहा हैI उन्होंने कहा कि 27 दिसंबर 2019 को 2 साल पूरा होने के उपलक्ष्य में जो कार्यक्रम ऐतिहासिक रिज मैदान में हुआ और देश के गृहमंत्री अमित शाह ने जयराम ठाकुर की अति सराहनीय कार्य करने के लिए पीठ थपथपाई इसके लिए वे बधाई के पात्र हैंI
 
उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर  के नेतृत्व में भोरंज विकास की ओर अग्रसर हैI उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में सड़कों की स्थिति अति दयनीय थीI लेकिन आज के समय में सड़कों पर काली चादर बिछी हुई हैI उन्होंने कहा कि आज जयराम सरकार की कल्याणकारी योजनाएं महिला ग्रहणी योजना के अंतर्गत भोरंज में हजारों की संख्या में मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किए गये हैं।