Follow Us:

शिमला: अब गर्मियों में नहीं होगी पानी की किल्लत, 386 करोड़ के प्रोजेक्ट से मिलेगा 24 घंटे पानी

पी. चंद, शिमला |

शिमला शहर के लोगों को अब गर्मियों में पानी की क़िल्लत का सामना नहीं करना पड़ेगा। नगर निगम शिमला के जल प्रबंधन बोर्ड ने विश्व बैंक की मदद से 386 करोड़ के प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया है। यह प्रोजेक्ट 2020 के मध्य तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद शहर के अधिकतर हिस्सों में 24 घण्टे पानी की सप्लाई मिलेगी।

शिमला जल प्रबंधन बोर्ड के अतिरिक्त महाप्रबंधक विजय गुप्ता ने बताया कि अब शहर के लोंगो को पानी की समस्याओं को लेकर दफ्तरों के चक्कर भी नहीं काटने पड़ेंगे। क्योंकि सभी प्रकार की पानी एवम सीवरेज की समस्याओं व बिलों का ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा।

शिमला शहर में 35 हज़ार से ज्यादा पानी के कनेक्शन हैं। विजय गुप्ता ने बताया कि पहली जनवरी से उपभोक्ताओं को पानी की किसी भी तरह की शिकायत के लिये मुख्य कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब वार्ड स्तर पर ही बोर्ड के अधिकरियों को समाधान के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।