Follow Us:

नगर निगम शिमला का 2019 का अंतिम हाउस, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

पी. चंद |

नगर निगम शिमला का साल के आख़िर दिन में अंतिम हाउस बुलाया गया। इसकी अध्यक्षता नवनियुक्त मेयर सत्या कौंडल ने की। नवनियुक्त डिप्टी मेयर शैलेन्द्र चौहान सहित पूर्व मेयर और डिप्टी मेयर भी बैठक में पहुंचे। बैठक शुरू होते ही मेयर सत्या कौंडल ने सभी स्वागत किया और सबको साथ मिलकर शहर के विकास के लिए काम करने की बात कही। बैठक में विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।

बैठक में कांग्रेसी पार्षद ने राकेश चौहान ने निगम के सामान को कबाड़ में बेचने का मामला उठाया। इसमें कबाड़ को सस्ते दामों पर बेचने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। यदि इसमें कोई गड़बड़ी पाई गई है तो जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख़्त कार्रवाई की जाए। इस पर निगम आयुक्त ने कहा कि अगले 20 दिन में सारी डिटेल हॉउस में रख दी जाएंगी। 850 हिमउर्जा की स्ट्रीट सोलर लाइट की रिपेयर के लिए 2 लाख सालाना के हिसाब से अग्रीमेंट किया जाएगा। नई सोलर लाइट भी लगाई जाएंगी।