Follow Us:

अगले तीन दिनों में हिमाचल में होगी भारी बारिश और बर्फबारी, एडवाइजरी जारी

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट ले ली है। आसमान में बादल छाने लगे हैं। अगले 2 से 4 जनवरी तक मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश और बर्फबारी की एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अगले तीन दिन तक ऊपरी इलाकों में भारी बर्फ़बारी और निचले क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। मौसम के ताज़ा बदलाब से पहले ही शर्दी का सितम झेल रहे लोगों को ठंड ओर अधिक सताएगी।

मौसम केन्द्र शिमला के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि आने वाले तीन दिनों तक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ऊपरी जिलों में भारी बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश होगी। इसके बाद 6 व 7 जनवरी को एक ओर डब्लू डी आ रही है जिसका असर ओर भी ज़्यादा रहेगा। मौसम के ताज़ा बदलाव से पहले ही माइनस में चल रहे तापमानों में 4 से 5 डिग्री की कमी आएगी।