Follow Us:

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने रेरा के अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला

पी. चंद, शिमला |

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने आज रियल एस्टेट नियामक प्राधिकरण (रेरा), हिमाचल प्रदेश के प्रथम अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभाला। भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी बीसी बडालिया और सेवानिवृत्त मुख्य वास्तुकार आरके वर्मा ने रेरा के सदस्य के रूप में कार्यभार संभाला। डॉ. बाल्दी का एक प्रशासक के रूप में लम्बा अनुभव है। उन्होंने राज्य में विभिन्न महत्त्वपूर्ण पदों पर रहते हुए 34 साल तक सेवाएं प्रदान की हैं।

डॉ. श्रीकांत बाल्दी ने प्रदेश के मुख्य सचिव, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त, योजना, आबकारी और कराधान, प्रधान सचिव शिक्षा, ग्रामीण विकास, सचिव ऊर्जा, प्रबंधन निदेशक हिमाचल पथ परिवहन निगम, उपायुक्त कांगड़ा, सोलन, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग और प्राथमिक शिक्षा के निदेशक, एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक और अन्य महत्त्वपूर्ण पदों पर रहते हुए सेवाएं प्रदान की हैं।