Follow Us:

HRTC धर्मशाला डिपो ने 2019 में की 49.46 करोड़ की कमाई, 2018 के मुकाबले 2.61 फीसदी अधिक

मनोज धीमान |

एचआरटीसी धर्मशाला डिपो को साल 2019 में 49.46 करोड़ की कमाई हुई, जबकि 2018 में यह आय 48.20 करोड़ रुपये थी। यानी गत वर्ष निगम के धर्मशाला डिपो के राजस्व में 1.25 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जो कि वर्ष 2018 से 2.61 फीसदी अधिक है। डिपो की प्रति किलोमीटर आय 40 रुपये 62 पैसे रही है, जो कि वर्ष 2018 के मुकाबले 4.26 फीसदी अधिक है, क्योंकि वर्ष 2018 में यह आय 38 रुपये 96 पैसे थी।

इससे स्पष्ट है कि यात्रियों की दिलचस्पी निगम की बसों में यात्रा को लेकर बढ़ी है। डिपो की माइलेज 1.21 करोड़ किलोमीटर रही है। ओवरलोडिंग रोकने और यात्रियों को बेहतर व सुविधाजनक यात्रा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए एक साल में 7 नए रूट शुरू किए गए हैं। यह रूटस आसपास के क्षेत्रों में ओवरलोडिंग की समस्या से निपटने के लिए शुरू किए हैं, जिनका लाभ भी यात्रियों को मिल रहा है।

स्पेशल बसों की एवज में निगम ने 25 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया है। बसों की स्पेशल बुकिंग करवाने वालों को 10 फीसदी छूट भी निगम द्वारा दी गई है। एकतरफा बस बुक करने वालों को भी किराए में 50 फीसदी छूट दी गई है। यात्रियों की सुविधा के लिए बसों में रिजनल मैनेजर का नंबर अंकित किया गया है। यही नहीं यात्रा को लेकर यात्रियों से निगम अधिकारी स्वयं इंट्रेक्ट भी होते हैं तथा उनसे निगम बसों में यात्रा के अनुभवों की जानकारी ली जाती है।

एचआरटीसी डिपो धर्मशाला के आरएम पंकज चडडा ने कहा कि निगम की आय में वर्ष 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 में 1.25 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। निगम ने ओवरलोडिंग रोकने के लिए गत वर्ष 7 नए रूटस आरंभ किए हैं। स्पेशल बसों की बुकिंग से निगम ने 25 लाख रुपये का राजस्व एकत्रित किया है।