हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का ऐलान हो चुका है। लेकिन, अभी तक गुजरात चुनावों का ऐलान तक नहीं किया गया। इसी कड़ी में चुनाव आयोग अब गुजरात के विधानसभा चुनावों का भी ऐलान करने की रणनीति बना रहा है।
सोमवार को सीईसी अचल कुमार ज्योति ने अपने बयान में गुजरात चुनावो की तारीख तो नहीं साफ की, लेकिन इतना जरूर कहा कि गुजरात के चुनाव हिमाचल विधानसभा चुनावों के रिजल्ट से पहले होंगे। इसके मतलब गुजरात में चुनाव 9 नवंबर के बाद और 18 दिसंबर से पहले होंगे। इसके अलावा ज्योति ने 26443 कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी है।