जिला कांगड़ा के इंदौरा में अवैध खनन को लेकर पुलिस ने सख्ती अपनाई हुई है। इसके खिलाफ छेड़े विशेष अभियान के तहत इंदौरा में ठाकुरद्वारा पुलिस ने मीलवां में एक जेसीबी और टिपर को अवैध खनन करते हुए पकड़ा है। इस दौरान 65 हजार रुपये का जुर्माना वसूला। थाना प्रभारी सुरिंद्र सिंह धीमान ने बताया कि दोनों गाड़ियां एक क्रशर उद्योग की थी।
बता दें कि अवैध खनन के लेकर पुलिस काफी समय से सख्ती का रुख अपनाए हुए है। इंदौरा के अलावा डमटाल पुलिस ने टिप्परी में भी अवैध खनन करती जेसीबी को पकड़ा है। साथ ही 50 हजार रुपये का जुर्माना किया है। डीएसपी साहिल अरोड़ा ने बताया कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।