शिमला के संजौली में बीती रात गेस्ट हाऊस में चैकिंग के दौरान वहां ठहरे दो नाबालिग लड़को से 62.2 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जानकारी के आनुसार चौकी प्रभारी संजौली रात को गस्त पर थे, जब गेस्ट हाऊस में चैकिंग की गई तो उस दौरान वहां नबालिग लड़को से चिट्टा बरामद किया। पुलिस ने उन दोनों को गिरफ्तार कर लिया जिन्हें नबालिग होने के कारण रात को ही रिहा करना पड़ा। पुलिस ने उन दोनो लड़को के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 20,29 के तहत थाना ढली में मामला दर्ज़ कर लिया है।