नगरोटा बगवां में अपने पिता जीएस बाली के नामांकन के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के स्टार प्रचारक रघुवीर सिंह बाली ने कई मुद्दों से पर्दा उठाया। लोगों के बीच रघुवीर सिंह बाली ने कहा कि उन्हें भी पार्टी ने टिकट ऑफर किया था। लेकिन, उन्होंने टिकट लेने से इनकार कर दिया। आरएस बाली ने कहा कि उनके राजनीतिक भविष्य का फैसला जनता करेगी। लोग जिस चुनाव में शरीक़ होने के लिए आवाज़ उठाएंगे। वे उसी आवाज़ के साथ अपने राजनीति का आगाज़ करेंगे।
कांग्रेस छोड़ने का रचा गया था षडयंत्र
आरएस बाली ने मंच से कहा कि उनके पिता जीएस बाली को लगातार पार्टी छोड़ने के लिए बाध्य किया गया। उन्हें कई मौकों पर इसलिए अपमानित किया गया, ताकि वे पार्टी छोड़ दें और कुछ लोगों का रास्ता साफ हो जाए। लेकिन, जीएस बाली ने ऐसा नहीं किया…क्योंकि, जिस पार्टी को सींच कर इतनी ताकत दी गई है, उसे कैसे भला छोड़ा जा सकता है। बाली ने कहा कि कांग्रेस हमारी मां है और हमने इसे मजबूती देने के लिए इसे खून-पसीना दिया है।