हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को नामांकन भरने का आखिर दिन था। इस दिन कुल 275 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। जिला कांगड़ा से 119, जिला मण्डी से 71, शिमला से 64, हमीरपुर से 41, जिला चम्बा से 28, सोलन से 29, सिरमौर से 27, ऊना से 47, बिलासपुर से 17 कुल्लू से 23, लाहौल स्पिति से 5 तथा किन्नौर से 5 सहित अबतक लगभग 475 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरें। राज्य मुख्यालय द्वारा कुछ जिलों से प्राप्त की गई जानकारी के अनुसार नामांकनों की विस्तृत जानकारी निम्न प्रकार से है।
निर्वाचन विभाग ने प्रकाशित की अंतिम निर्वाचन मतदाता सूचियां
निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि विभाग ने अंतिम निर्वाचन मतदाता सूचियां को प्रकाशित किया है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियां 15 सितम्बर, 2017 को अंतिम रूप से प्रकाशित की गई हैं। उन्होंने कहा कि चुनावों के दृष्टिगत नामांकन भरने की अंतिम तिथि से दस दिन पूर्व 13 अक्तूबर तक मतदाता सूचियां को अपडेट किया गया। प्रदेश में 2531316 पुरूष, 2457022 महिला और 29 थर्ड जेंडर मतदाताओं सहित कुल 49,88,367 मतदाता पंजीकृत हैं।