जिला लाहौल स्पीति के अलावा कुल्लू की तमाम पहाड़ियां बर्फ़ से सफेद हो गई है। पर्यटन नगरी मनाली के मालरोड़ पर चार इंच तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। जानकारी के अनुसार सोमवार शाम से बर्फबारी के कारण मनाली के नेहरूकुंड से लेकर सोलंगनाला तक बर्फ के बीच करीब 300 वाहन फंस गए हैं।
हालांकि देर रात तक मनाली प्रशासन, पुलिस और रैस्क्यू दल ने वाहनों में फंसे सैलानियों को रैस्क्यू कर मनाली सुरक्षित पहुंचा दिया है, लेकिन वाहनों को रास्ते में ही छोड़ना पड़ा लिहाजा, आज सुबह से प्रशासन ने नेहरूकुंड से आगे पर्यटकों के जाने पर रोक लगा दी है। जिसके लिए यहां पुलिस ने बैरिकेट लगा दिए हैंं और रास्ते में फंसे वाहनों को निकालने का काम शुरू कर दिया है। जानकारी के अनुसार नेहरूकुंड से लेकर सोलंगनाला के बीच फंसे वाहनों में हजारों की संख्या में पयर्टक फंस गए थे। जिन्हें कड़ी मश्ककत के बाद देर रात को मनाली पहुंचाया गया है। जबकि सोलंगनाला में 24 सेंटीमीटर से अधिक बर्फ की परत जम गई है।