Follow Us:

सदन में विधानसभा सदस्य निजु राम के निधन पर शोकोदग्गार

पी. चंद, शिमला |

विधानसभा सत्र में 20 मिनट बाद जैसे कि सदन की कार्यवाही शुरू हुई सदन में रामपुर के विधानसभा सदस्य रहे दिवंगत निजु राम के आकस्मिक निधन पर शोकोदग्गार प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 25 दिसंबर 2019 को 80 साल की आयु में निधन हुआ था। 1977 में पहली बार जनता दल से विधानसभा का चुनाव लड़ा और 1982 तक विधानसभा सदस्य रहे। उनके निधन पर सदन दुःख व्यक्त करता है और उनके परिवार को इस दुःख को सहन करने की प्रार्थना करता है।

विपक्ष के मुकेश अग्निहोत्री ने भी निजु राम के निधन पर शोकोदग्गार में विपक्ष को शामिल करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। सीपीआईएम नेता और ठियोग के विधायक राकेश सिंघा ने शोकोदग्गार में अपने आप को शामिल किया और कहा कि वह गरीब परिवार से संबंध रखते थे। उनकी मौत तक उनके पास गाड़ी नही थी। रामपुर के विधायक नंद लाल , शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज  सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल ने भी इस शोकोदग्गार में अपने आप को शामिल कर उनके निधन पर दुःख व्यक्त किया। उनकी आत्मा शांति के लिए मौन भी रखा।