Follow Us:

नैना देवी मंदिर में ठंड के कारण श्रद्धालुओं की संख्या में आई कमी

सुरेन्द्र जंवाल, बिलासपुर |

विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में पिछले कल से ही बरसात शुरू होने के कारण फिर से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है पूरा क्षेत्र ठंड की चपेट में है। मंदिर में दर्शनों के लिए आने वाले श्रद्धालु स्थानीय लोगों और दुकानदारों को ठंड के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ठंडी और तेज हवाओं से जहां पर वातावरण पूरी तरह कूल-कूल हो गया है। वहीं, पर काफी संख्या में पर्यटक इसे ठंडे और सुहावने मौसम का आनंद भी उठा रहे हैं। इस ठंडे मौसम में श्रद्धालु ,पर्यटक और स्थानीय लोग अंगीठी सेक रहे हैं। ताकि ठंड से राहत मिले सके।

हालांकि माता नैना देवी के दरबार में श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह इस ठंड में भी बरकरार है, दुकानदारों को इस बरसात के मौसम में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है, कभी दुकानें बंद करना तो कभी खोलना दुकानदारों के लिए ठंड का मौसम काफी परेशानी भरा रहता है। स्थानीय दुकानदार अजय कुमार, प्रदीप शर्मा और गोल्डी का कहना है कि दुकानदारों का पूरा समय दुकान खोलने में और फिर द्वारा बंद करने में बीत जाता है और पूरा दिन बैठकर अंगीठी  सेकंने में ही समय व्यतीत होता है और यह का मौसम कारोबारी तौर पर भी काफी ठंडा रहता है हालांकि नैना देवी में लगातार बरसात का दौर जारी है और अगले दो-तीन दिनों तक यह बरसात इसी प्रकार रह सकती है।