Follow Us:

शिमला: CM ने बर्फबारी से प्रभावित सड़कों को तुरंत बहाल करने के दिए निर्देश

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों से ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी के दौर जारी है जिसके कारण प्रदेश के 5 एनएच समेत सैंकड़ो सड़के बंद हो चुकी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 8 जनवरी तक भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि सभी जिला उपायुक्तों को बर्फबारी से निपटने के आदेश दे दिए हैं। बर्फबारी के बाद अवरुद्ध हुई सड़कों को भी तुरंत बहाल करने के निर्देश दिए गए हैं। पर्यटकों को ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों पर न जाने की सलाह दी गयी है ताकि किसी भी तरह परेशानी से गुजरना पड़े।

प्रदेश के चंबा, कुल्लु, मंडी, कांगड़ा, लाहौल स्पीति, किन्नौर और शिमला जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बारिश और बर्फबारी के दौर चल रहा है। जिससे कड़ाके की ठंड से लोग जूझ रहे हैं।