कुल्लू जिला की सैंज घाटी के पागलनाला में मलबा आ गया है, जिस कारण लारजी-सैंज रास्ता यातायात के लिए बंद हो गया है। क्षेत्र में भारी बारिश के कारण नाले में भारी मात्रा में मलबा आ रहा है। इस कारण पागलनाला के पास यह मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है और पैदल आरपार करना भी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। इस नाले में देर रात से मलबा आ रहा है जिस कारण सुबह से ही मार्ग यातायात के लिए अवरूद्ध हो गया है। दोनों तरफ काफी संख्या में वाहन फंस गए हैं। जबकि विभाग ने बुलडोजर मौके पर पहुंचा दिया है और मार्ग को बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है।
पागलनाला में मलबा बार-बार आने से यह मार्ग बार-बार बंद हो रहा है जिस कारण घाटी की 14 पंचायतों के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उधर, जिला परिषद अध्यक्ष रोहिनी चौधरी ने डीसी कुल्लू ऋचा वर्मा से यहां वैकल्पिक मार्ग बनाने की मांग की है ताकि सैंज घाटी की 14 पंचायतों को पागल नाले की समस्या का सामना न करना पडे़।