दिल्ली में जेएनयू के छात्र आज वीसी हटाओं और फीस वृद्धि के खिलाफ मोर्चा निकालने के लिए मंडी हाउस की ओर रवाना हो गए है और छात्र संगठनों की ओर से ‘वीसी हटाओ, जेएनयू बचाओ’ विरोध मार्च शुरू हो गया है। बीते कल को यह मार्च बारिश के कारण नहीं हो पाई थी। यह मार्च कैंपस के नॉर्थ गेट से ईस्ट गेट तक निकाला गया है।
जेएनयू में नकाबपोशों की हिंसा के खिलाफ आज दोपहर 12 बजे मंडी हाउस से संसद तक सिटीजन मार्च निकाल दिया है। इस मार्च की पहचान बनेंगी छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष। मार्च में शामिल पोस्टरों में आईशी का पट्टियों से बंधा सांकेतिक चेहरा होगा। इसमें हॉस्टल फीस बढ़ोतरी के विरोध पर लाठी-डंडे से आवाज दबाने की बात कही जाएगी। इस मार्च में डीयू, जामिया, अंबेडकर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अलावा कई संगठनों के शामिल होने की संभावना है। पूर्व छात्र भी शामिल होंगे।