Follow Us:

शिमला में शीशा बनी बर्फ़, तीसरे दिन भी सुबह-सवेरे गाड़ियों के पहिये जाम

पी. चंद, शिमला |

शिमला में बर्फ़बारी के बाद पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच तीसरे दिन भी मुसीबतें कम होती नजर नहीं आ रही है। माइनस डिग्री तापमान में सड़कों में बर्फ़ जम गई है। जिससे फ़िसलन बढ़ गई है। गाड़ियों के पहिए घूम रहे है। इसलिए सड़कों पर चलना ख़तरे से ख़ाली नहीं है। शिमला में कई क्षेत्रों में अभी तक दूध ,ब्रेड और अखबार की सप्लाई भी नही पहुंच पाई है। पानी की पाइप जाम हो गई है। हालांकि आज भी शिमला में धूप खिली है, लेकिन अभी तक जन जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है। दोपहर तक हालात सामान्य होने की उम्मीद है।

सबसे बड़ी दिक्कत तो ऊपरी शिमला की है। जहां पर अभी तक सड़कें बहाल नहीं हो पाई है। क्योंकि कुफ़री, खड़ापत्थर ,नारकण्डा सहित 4 से 5 फ़ीट तक बर्फ़बारी हुई है। बसें तो दूर ऊपरी शिमला में पैदल चलना भी आसान नहीं है। ऐसे में ऊपरी शिमला में जन जीवन को पटरी पर लौटने के लिए ओर वक़्त लग सकता है। इसी बीच मौसम विभाग ने 11 जनवरी से फ़िर से मौसम ख़राब होने की संभावना व्यक्त की है। 13 जनवरी का तो अलर्ट भी जारी किया है। यदि फिर मौसम खराब हुआ और बर्फ़बारी हुई तो हालात ओर अधिक बिगड़ सकते हैं।