Follow Us:

हिमाचल को चाहिए स्मार्ट आदमी, वीरभद्र जैसे टायर्ड की नहीं जरूरत: पांडेय

पी. चंद |

सोलन जिला का अर्की विधानसभा क्षेत्र बीजेपी के लिए गले की फांस बन गया है। इसकी वजह ये है कि एक तो बीजेपी ने अपने दो बार के विधायक रहे गोविंद राम शर्मा का टिकट काट कर रत्न पाल सिंह को रण में उतारा है। दूसरा यहां से कांग्रेस के धुरंधर वीरभद्र सिंह चुनावी मैदान में है।

इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी के प्रभारी मंगल पांडेय अर्की में पहुंचे और उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी रत्नपाल के समर्थन में वोट मांगे। अर्की में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मंगल पांडेय ने जहां कांग्रेस सरकार पर हमला बोला, वहीं वीरभद्र सिंह पर भी उन्होंने खूब हमला किया।

मंगल पांडेय ने कहा कि आज हिमाचल की सरकार टायर्ड और रिटायर्ड भ्रष्टाचारी अधिकारियों के हाथ में है। मैं जनता से अनुरोध करता हूं कि किसी के झांसे में आकर टायर्ड जमानती व्यक्ति को प्रतिनिधि ना बनाएं और इन टायर्ड-रिटायर्ड अधिकारियों की उखाड़कर स्मार्ट आदमी हिमाचल में लाएं। बीजेपी विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन वीरभद्र सरकार विकास के मार्ग में रोड़ा बनी है जिसे हटाना जरूरी है।

प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस के रिटायर्ड अधिकारियों के दिन फिर चुके हैं और अब वे इस्तीफा देने का ड्रामा कर रहे हैं। लेकिन, ये कुछ समय की बात है, हिमाचल में बीजेपी सरकार बनाएगी और इन सब की छुट्टी कर दी जाएगी।