Follow Us:

घुमारवीं में कांग्रेस-बीजेपी ने चुनाव प्रचार में उतारे दिग्गज

नवनीत बत्ता |

हिमाचल चुनाव कांग्रेस और बीजेपी के लिए नाक का सवाल बन चुका है। जिसको लेकर दोनों तरफ से चुनाव जीतने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में जीत को सुनिश्चित करने के लिए जहां केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में बीजेपी के कैंडिडेट राजेन्द्र गर्ग के लिए प्रचार किया और राजेंद्र गर्ग के लिए वोट मांगे वहीं, दूसरी तरफ आनंद शर्मा ने राजेश धर्माणी को कांग्रेस का भविष्य बताते हुए उनके उनको समर्थन देने की अपील की है।  

रैली को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था पर कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोटखाई की गुडिय़ा प्रकरण और वनरक्षक होशियार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत का हवाला देते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया निकल गया है। प्रदेश में कोई भी अपने को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब प्रदेश आईजी जेल में हो तथा सरकार का मुखिया जमानत पर हो तो शासन व्यवस्था पर सवालिया निशान लगना स्वाभाविक ही है इससे  पूरे देश में प्रदेश की बदनामी हुई है। नड्डा ने प्रदेश में सुशासन हो तथा सरकारी योजना का लाभ समाज के प्रत्येक व्यक्ति को मिले इसके लिए उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र गर्ग के लिए वोट मांगे।

दूसरी तरफ, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा ने कांग्रेस की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने नोटबंदी का फैसला कर के गरीबों के लिए मुश्किल खड़ी कर दी उसके बाद जीएसटी लागू कर के आम आदमी की कमर तोड़ दी इस से देश देश के विकास की दर में बड़ी गिरावट आई है आनंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार सत्तासीन होने पर धर्माणी को बहुत बड़ा पद दिए जाने का आश्वासन दिया उन्होंने गुमान में क्षेत्र में कराए गए चौमुखी विकास के लिए धर्माणी की पीठ थपथपाई तथा अधूरे रह गए कार्य को पूरा करने के लिए धर्माणी के लिए जनता से समर्थन मांगा ।