Follow Us:

‘राज्य स्तरीय होली महोत्सव 7 से 10 मार्च तक होगा, पालमपुर में होगा विशेष कार्यक्रम’

मनोज धीमान |

राज्य स्तरीय होली महोत्सव-2020 के सफल आयोजन के लिए बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय होली महोत्सव क्षेत्र के लोगों की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ पर्व है। इसको अधिक मनोरंजक और आकर्षक बनाने और पुरातन संस्कृति को संजोय में ऐसे उत्सवों के आयोजनों में सबको मिलकर आगे बढ़ाने के प्रयास करने चाहिए। उन्होंने महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सरकार तथा व्यक्तिग तौर पर हरसंभव सहायता का आश्वासन भी दिया। महोत्सव के सफल आयोजन के लिए होली कमेटी योजना बनाकर काम करे और लोगों से उत्सव को बेहतर बनाने के लिए सुझाव भी आमंत्रित करे।

मंत्री ने कहा कि महोत्सव के सफल आयोजन में सभी की सहभागिती को सुनिश्चित बनाने और उत्सव में नया और कुछ अलग करने के लिए होली कमेटी योजना बनाकर कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों से धनसंग्रह के लिए निर्धारित लक्ष्यों पूर्ण करने का आहवान किया ताकि उत्सव को अधिक मनोरंजक बनाया जा सके। महोत्सव में सभी की सहभागिता और सहयोग को सुनिश्चित करने के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्याओं और अन्य गतिविधियों के लिए प्रायोजकों को प्रेरित किया जाये। पूर्व की तरह खेलकूद, महिला खेलों, फ्लावर, बेबी, डॉग शो और दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाये, ताकि हर वर्ग की सहभागिता को सुनिश्चित हो सके।