Follow Us:

मैराथन को हरी झंडी दिखाएंगे मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर

समाचार फर्स्ट डेस्क |

वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 17 जनवरी को ढालपुर चौक से सुबह 9 बजे मैराथन रन फॉर फन को हरी झंडी दिखाएंगे। परिवहन विभाग की ओर से 11 से 17  जनवरी तक 'सड़क जागरूकता अभियान ‘2020 ' मनाया जा रहा है। इसके तहत अभियान के अंतिम दिन इस मैराथन का आयोजन किया जाएगा। मैराथन तीन वर्गों पुरुष, महिला और बुजुर्गों के लिए आयोजित की जाएगी। हर वर्ग के प्रथम विजेता को 5001, द्वितीय को 3001,  और तृतीय स्थान पाने वाले को 2001  राशि से सम्मानित किया जाएगा। बराबरी पर रहने की स्थिति में राशि का बंटवारा किया जाएगा। इच्छुक प्रतिभागी डीवाइएसएसओ ऑफिस  कुल्लू में अपने नाम दर्ज करवा सकते हैं।

मैराथन के पश्चात मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 11 बजे तक देव सदन कुल्लू में परिवहन विभाग की ओर से एक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसमें यातायात के मामलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विभिन्न तबके के लोगों, अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में सड़क यातायात से संबंधित नृत्य और नाटक भी दिखाया जाएगा। आम लोगों और चालकों को जागरूक करने के लिए विशेषज्ञों के द्वारा यातायात के नियमों पर जानकारी दी जाएगी।

सड़क जागरूकता सप्ताह के तहत विभाग की ओर से विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। इसमें बस,  टैक्सी,  ट्रक,  जीप ड्राइवर के लिए मेडिकल चेकअप,  उन्हें सड़क यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना, नुक्कड नाटक, स्कूल बच्चों के द्वारा उनके माता-पिता और बड़े भाई बहनों को शपथ दिलाना शामिल है।