Follow Us:

हिमाचल में 5 दिन बाद नहीं खुले 3NH और 356 सड़कें

पी. चंद, शिमला |

हिमाचल प्रदेश में विगत सप्ताह हुई भारी बर्फबारी से अवरूद्व सड़कों को लोकनिर्माण विभाग अभी तक बहाल नहीं कर पाया है। राज्य में 3 एनएच और 356 सड़कें अभी भी अवरूद्व हैं। विभाग ने बहाली कार्य में बड़ी तादाद में मशीनरी और कर्मचारी तैनात किए हैं, लेकिन हर दिन 100 के करीब सड़कों को खोलने में ही विभाग को कामयाबी मिल रही है। मौसम के तेवरों को देखते हुए बंद सड़कों के जल्द खुलने की उम्मीद कम ही है, क्योंकि मौसम विभाग ने अगले चार-पांच दिन मौसम के खराब रहने की भविष्यवाणी की है। बीते 7 और 8 जनवरी को हुए भारी हिमपात से हिमाचल के पहाड़ी जिलों में एक हजार से अधिक सड़कें अवरूद्व हो गई थीं।

इनमें 3 नेशनल हाईवे भी शामिल हैं। शिमला जोन में सर्वाधिक 230 सड़कें अवरूद्व हैं। इनमें रामपुर सर्कल की 129, रोहड़ू सर्कल की 75 और शिमला सर्कल की 24 सड़कें शामिल हैं। मंडी जोन में 95 सड़कें बर्फबारी की वजह से बाधित रहीं। इनमें मंडी सर्कल की 68 और कुल्लू सर्कल की 27 सड़कें शामिल हैं। जबकि कांगड़ा जोन में 31 सड़कें बंद हैं। इनमें अकेले डल्हौजी सर्कल की 30 सड़कें हैं। विभाग की 285 जेसीबी बर्फ को सड़कों से हटा रही हैं। इनमें 227 सड़कों को विभाग ने हायर किया है, जबकि 58 जेसीबी विभाग की अपनी हैं। विभाग ने दावा किया है कि बर्फबारी से सड़कों को 10732.77 लाख रूपये का नुकसान हुआ है