Follow Us:

लाहौल-स्पीति के पयासो गांव में हिमखंड की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत

नवनीत बत्ता |

जनजातीय ज़िला लाहौलस्पीति के पयासो गांव में हिमखंड की चपेट में आने से एक बुजुर्ग नवांग छोपेल की मौके पर मौत हो गई है। वहीं समस्त लाहुल घाटी में भारी बर्फबारी , तूफानी हवाओं और हिमखंडों के घिरने का दौर लगातार जारी है।

बीते कल देर शाम बुजुर्ग नवांग अपने घर से नज़दीक खुड में पालतू जानवरों को चारा देने जा रहा था कि अचानक हिमखंड के आने से बुजुर्ग उसकी चपेट में आ गया, आसपास के गांव के लोगों ने बुजुर्ग को हिमखंड से बाहर निकाला भी लेकिन बर्फबारी और बर्फीले तूफान की बजह से बुजुर्ग को जिला मुख्यालय केलांग चिकित्सालय तक भी पहुंचाना मुश्किल था।

ऐसे में बुजुर्ग ने अपनी आखरी सांसे ली। बर्फबारी के कारण आज बुजुर्ग का अंतिम संस्कार किया जाना है। लेकिन बर्फीले तूफान और बर्फबारी के कारण आसपास के गांव और रिश्तेदारों के पयासो गांव तक पहुंचना संभव नहीं है और ऐसे में पयासो गांव के मात्र 3 शख्स ही म़ृतक के शरीर का दाह संस्कार करने को विवश हैं।