जिला मंडी में स्थित तत्तापानी में मकर संक्रांति के दिन एक ही बर्तन में 1995 किलो खिचड़ी बनाने का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज़ हुआ है। प्रदेश भर में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है। मकर संक्रांति पर लाखों की सख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे है।
पर्यटन विभाग हिमाचल की ओर से बनाई गई खिचड़ी तत्तापानी में लोहड़ी और मकर संक्रांति उत्सव के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि एक ही पतीले में इतनी खिचड़ी तैयार की गई है। इस खिचड़ी से 12 हजार से अधिक लोगों का पेट भर सकता है। मुख्यमंत्री भी तत्तापानी में पहुंच गए है।