Follow Us:

सुंदरनगरः हिमपात के कारण कुछ क्षेत्रों की बाधित हुई पेयजल आपूर्ति

सचिन शर्मा |

पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में हुए ताजा हिमपात के कारण आईपीएच विभाग के सुंदरनगर डिवीजन में पेयजल आपूर्ति बाधित हुई थी। मौसम साफ होने के बाद विभाग ने कई गांवों की पानी की आपूर्ति को लेकर आ रही समस्याओं को हल करते हुए लगभग सभी बाधित पाईपों को दुरूस्त कर दिया गया है। जानकारी देते हुए आईपीएच विभाग के डिवीजन सुंदरनगर के अधिषाशी अभियंता अनिल वर्मा ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र के निहरी, रोहांडा, सरोहा, बलग, किंदर आदि में हुई भारी बर्फबारी के कारण विभाग की 103 योजनाओं की पाइप लाइन बाधित हुई थी।

उन्होंने कहा कि विभाग के कर्मचारियों ने सराहनीय कार्य करते हुए लगभग 95 प्रतिशत बाधित पाइप लाइनों को दोबारा चालू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि अभी क्षेत्र में 9 योजनाओं में आंशिक रूप से बंद है। उन्होंने कहा कि पेयजल सोर्सिज पर एक से 2 फीट बर्फबारी के कारण विभाग के कर्मचारियों को सोर्स तक बहाली करने के लिए जाना मुश्किल हो रहा है। अनिल वर्मा ने कहा कि विभाग के कर्मचारी बंद पड़ी हुई पेयजल योजनाओं को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयासरत है, जिन्हें जल्द ही दुरूस्त कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बारिश और बर्फबारी का दौर दोबारा वापिस लौट आया है, लेकिन विभाग के प्रयास निरंतर जारी है।