Follow Us:

कांगड़ा: इंदौरा में चोरों ने उड़ाए लाख़ों के गहने

मनोज धीमान |

कांगड़ा के इंदौरा के अंतर्गत एक गांव में लाखों रुपये के स्वर्ण आभूषणों की चोरी का मामला सामने आया है। घटना डाह गांव की है। बताया जा रहा है कि बीती रात घर के सभी सदस्य अपने किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे और जब वे घर पहुंचे तब तक चोर उक्त वारदात को अंजाम देकर मौका से फरार हो चुके थे। पुलिस को ख़बर करने पर मामला दर्ज हो चुका है।

मामले के संदर्भ में जानकारी देते हुए उप निरीक्षक रणजीत सिंह ने बताया कि इस बारे शिकायतकर्ता ने बताया कि वे बीती रात गणेश चतुर्थी के अवसर पर अपने किसी धार्मिक अनुष्ठान हेतु शाम लगभग 7 बजे घर से कोटला की तरफ एक आश्रम गए थे। रात लगभग 2 बजे घर पहुंचे तो घर का ताला टूटा और दरवाजा खुला देख भौचक्के रह गए। जब अंदर जाकर देखा तो स्टोर रूम में रखी अलमारी का ताला भी टूटा हुआ था और उसमें से उनके स्वर्ण आभूषण गायब थे।

शिकायतकर्ता के अनुसार उनके लगभग 15 तोले स्वर्ण आभूषणों पर चोर हाथ साफ कर गए हैं। फिलहाल पुलिस ने भारतीय दण्ड विधान की धारा 380, 457 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभिन्न स्थानों की सी.सी.टी.वी. फुटेज खंगाली जा रही है। शीघ्र ही मामले के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।