पूर्व कैबिनेट मंत्री और नैनादेवी से कांग्रेस पार्टी विधायक रामलाल ठाकुर को कांग्रेस हाईकमान द्वारा बड़ी जिम्मेवारी सौंपी है। दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में रामलाल ठाकुर को दो जिलों का प्रभारी नियुक्त किया गया है ताकि 9 विधानसभा हल्कों में पार्टी उम्मीदवारों की जीत के लिए रामलाल ठाकुर रणनीति बनाकर प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों की जिम्मेवारी तय करें।
दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव में हिमाचली वोट बैंक को अपने हक में लाने के मकसद से कांग्रेस हाई कमान द्वारा ये कदन उठाया गया है। इन 2 जिलों में 9 विधानसभा शामिल है जिनमें दिल्ली सदर बाजार के 5 और राजौरी गार्डन के 4 विधानसभा क्षेत्र आएंगे। जिम्मेदारी के बाद रामलाल ठाकुर खुश नजर आ रहे हैं और कांग्रेस उमीदवारों की जीत के लिए रणनीति बनाकर कार्य करने की बात कह रहे हैं।
साथ ही रामलाल ठाकुर ने आगामी 20 जनवरी से 6 फरवरी तक अपने 9 विधानसभा हल्कों में हिमाचल प्रदेश के विधायकों और पूर्व विधायकों की जिम्मेवारियां तय कर फील्ड में जाने और रैलियां आयोजित करने की बात भी कही है।