Follow Us:

मंडीः सुंदरनगर में भाई ने बहन पर किया जानलेवा हमला

सचिन शर्मा |

जिला मंडी के संदरनगर में भाई द्वारा बहन पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। शिकायतकर्ता कमला देवी पत्नी मुरारी लाल निवासी सुंदरनगर ने आरोपी राजेंद्र उर्फ राजू के खिलाफ पुलिस थाना सुंदरनगर में शिकायत दर्ज करवा दी है। जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता कमला देवी जब अपने घर जा रही थी तो इसी दौरान उसका भाई राजेंद्र उर्फ राजू उसे रास्ते में घूर कर देखने लगा। इस पर शिकायतकर्ता द्वारा आरोपी राजू को घूरने का कारण पूछा गया।

इस पर आरोपी शिकायतकर्ता के रास्ते में खड़ा हो गया और उसे बाजू से पकड़कर रगड़ता हुआ उसके घर के कमरे में ले गया। इसके बाद आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को जमीन पर धक्का देकर नीचे गिरा कर फट्टी के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी चिल्लाने की आवाज सुनकर उसकी भाभी बीना देवी ने आरोपी के हाथ से फट्टी छुड़वा कर उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन इस पर भी आरोपी नहीं माना और दोबारा बीना देवी के हाथ से फट्टी लेकर उसके साथ मारपीट करने लग गया।

शिकायतकर्ता के अनुसार आरोपी राजू द्वारा दरवाजे की कुंडी अंदर से बंद कर फट्टी से बीना और तवे से उसके साथ मारपीट करने लग गया। शिकायतकर्ता की भाभी बीना देवी द्वारा फिर से आरोपी के हाथ से फट्टी और तवे छुड़वाया गया और इसके बाद आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता कमला देवी को फिर से जमीन पर गिराकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देने लग गया। शिकायतकर्ता को बीना देवी, उर्मिला देवी और सलीम द्वारा आरोपी के चंगुल से छुड़वाया गया और इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर ले जाया गया।

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सुंदरनगर टीम ने हेड कांस्टेबल ललित कुमार के नेतृत्व में शिकायतकर्ता कमला देवी का बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 307, 326, 341, 342, 504 और 506 में शिकायतकर्ता पर कातिलाना हमला करने पर मामला दर्ज़ कर दिया गया है।