उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बुधवार को लोअर लम्बागांव और आलमपुर के समीप स्टोन क्रशरों और व्यास नदी और खड्डों का औचक निरीक्षण किया। उपायुक्त ने कहा कि अवैध खनन की किसी भी को हरगिज इजाजत नहीं दी जायेगी। उन्होंने कहा कि खनन विभाग के अधिकारियों सभी उपमंडल अधिकारियों और पुलिस विभाग के अधिकारियों को खड्डों और नदियों के निरीक्षण करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने कहा कि खड्डों के लिये लीज पर आबंटित भूमि में भी निर्धारित मापदंडों के आधार पर ही खनन की अनुमति दी गई है। नियमों की अवहेलना करने वाले स्टोन क्रशर प्रबंधकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पेयजल विभाग की स्कीमों के नजदीक अवैध खनन करने वालों के खिलाफ भी कारवाई करने का प्रावधान है इस बाबत सम्बन्धित विभाग भी खनन के मामलों से पर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें।
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण एवं खड्डों व नदियों के सही जल प्रवाह के लिये अवैध खनन पर अंकुश लगाना जरूरी है तथा इसके लिये जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है।