Follow Us:

कोटखाई अगनिकांड स्थल पर पहुंचे बरागटा, प्रभावितों को फोरी राहत

समाचार फर्स्ट डेस्क |

शिमला के कोटखाई में प्रेमनगर गांव में भीषण अगनिकांड से 6 परिवार बुरी तरह प्रभावित हुए। आग मंगलवार रात लगभग 11 बजे लगी, इस पर लगभग 2 बजे काबू पाया गया। अगनिकांड  की सूचना मिलते ही अतिरिक्त उपायुक्त, शिमला, उप मंडलाधिकारी ठियोग और तहसीलदार, कोटखाई को मौके पर जाने के आदेश जारी किये। बरागटा ने अधिकारियों के साथ मौके का जायजा लिया और यह सुनिशिचत किया कि प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मिल सके।

सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों के फोरी तोर पर कम्बल, विस्तर और राशन आदि उपलब्ध करवा दिए गए और एक लाख रुपये नगद भी प्रभावित परिवारों में बांट दिए गए। साथ ही सम्बन्धित आधिकारियों को अगिनकांड से हुए नुकसान का आंकलन करने के निर्देश भी जारी कर दिये और यह सुनिशिचत करने के निर्देश भी दिये कि कोई भी प्रभावित परिवार बिना सरकारी मदद के न रह पाये और सरकार द्वारा भविष्य में भी हर संभव मदद प्रदान की जायेगी। मेरी प्रभावित परिवारों के साथ गहरी संवेदना है और मैंने व्यक्तिगत रुप में सभी प्रभावित परिवारों के साथ मुलाकात की और उन्हें आशवासन दिया कि सरकार की तरफ से उन्हें हर सम्भ मदद प्रदान की जायेगी।