Follow Us:

सिरमौरः 16 दिन बाद मिला लापता कमलेश का शव

मनोज धीमान |

जिला सिरमौर में पांवटा साहिब के नघेता पंचायत का 16 साल का कमलेश पिछले 16 दिनों से लापता था जिसे ढूंढने के लिए पूरे गांव ने दिन-रात एक कर कर मेहनत की लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। आज 16 दिन बाद जब उसका पता चला तो सब हैरान हो गए। दरअसल, हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर टौस नदी के किनारे लोगों को एक लाश मिली। इसे जब स्थानीय लोगों ने देखा तो उन्होंने पूरुवाला पुलिस को सूचना दी। मौके पर नघेता  पंचायत के लोग और पुलिस पहुंची।

पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि यह लाश उसी 16 साल के कमलेश की है जो 1 जनवरी से लापता था। शव को पोस्टमार्टम के लिए पांवटा शव गृह में रखा गया जिसके बाद सिविल अस्पताल से एक पैनल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले की जानकारी देते हुए सिविल अस्पताल के डॉक्टर सहगल ने बताया कि एक मृत व्यक्ति को लाया गया था जिसका तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा पोस्टमार्टम किया गया।

वहीं, प्रथमिक दृष्टि में मौत का कारण डूबना लग रहा है। बाकी मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लगेगा। पुलिस भी पूरे मामले की जांच में जुट गई है। नघेता पंचायत के प्रधान सुरेश शर्मा ने बताया कि उनके पंचायत का एक 16 साल के युवक पिछले 15 दिनों से लापता था जिसकी वीरवार को टोंस नदी के किनारे शव बरामद हुआ है।