काफी समय से चर्चा में चले पुलिस भर्ती परीक्षा पर्जीवाड़े मामले के मुख्य आरोपी बिक्रम चौधरी का सहारा लेकर पास होने वाले 9 पुलिस कर्मियों पर शुक्रवार को एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर पालमपुर, भवारना और धर्मशाला थाने में दर्ज की गई है।
बिक्रम ने 2012 में एक 2015 में 2 और 2017 में हुई पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में 9 जवानों को हाईटेक नकल और दूसरे व्यक्ति से पेपर दिलाकर पास करवाया था। एसपी के आदेशों के अनुसार तीनों पुलिस थानों में सुशील, विनोद कुमार, संदीप सपहिया, रवि, मनजीत, मुकेश निवासी जवाली, रिक्की चौधरी, संपत निवासी फतेहपुर, अमरजीत गांव फारियां जवाली पर धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज़ की गई है।
एसपी विमुक्त रंजन ने एफआईआर दर्जहोने की पुष्टि की है। इन पुलिस कर्मियों का 2012, 2015 और 2017 में धर्मशाला, भवारना और पालमुर पुलिस थानों मके अंतर्गत आने वाले इलाकों में बने परीक्षा केंद्रों में पेपर करवाया गया था। इसलिए इन्हीं थानों में एफआईआर दर्ज़ हुई है।