हमीरपुर के सुजानपुर में प्रेम कुमार धूमल एक कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान धूमल ने गांव लोहारी में बने बास्केटबॉल खेल मैदान का लोकार्पण किया। विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि खेल मैदान के माध्यम से बच्चों में एकाग्रता भाईचारा और अलग-अलग संस्कृति का समावेश किया जाता है। आज का युवा जिस तरह नशे की लत में पड़ा है खेल ही ऐसा माध्यम है जो बच्चों की इस बुराई को खत्म कर सकता है।
उन्होंने कहा हिमाचल के लिए बड़े गौरव की बात है कि गांव पुरली जिला हमीरपुर से संबंध रखने वाले वीरेंद्र कुमार को हिमाचल से पहला आईसीसी अंपायर बनने का गौरव प्राप्त हुआ। इसके साथ भारत की अंडर-19 A टीम के लॉजिस्टिक मैनेजर मनु शर्मा को नियुक्त किया गया जोकि चंबा से संबंध रखते हैं।
वहीं, इस मौके पर जिला परिषद चेयरमैन राकेश ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। उन्होंने कहा आदरणीय धूमल के प्रयासों से ही इस खेल मैदान के लिए लगभग 5.50 लाख रुपए का इंतजाम करवाया गया और लोगों के सहयोग से 3.5 लाख रुपए का इंतजाम किया गया।