Follow Us:

शिमलाः लालपानी में NSS गणतंत्र दिवस परेड शिविर शुरू

पी. चंद, शिमला |

राजधानी के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी में एनएसएस गणतंत्र दिवस परेड शिविर शुरू हुआ। शिविर का शुभारंभ एनएसएस के राज्य समन्वयक दिलीप सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर दिलीप ठाकुर ने कहा कि एनएसएस का  यह 11वां गणतंत्र दिवस परेड शिविर है, जिसमें प्रदेश भर के 11 जिलों के 100 स्वयंसेवी हिस्सा ले रहे हैं। शिविर में 50 छात्र और 50 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर में परेड का अभ्यास कर सभी चयनित स्वयंसेवी गणतंत्र दिवस समारोह के मौके पर आयोजित की जाने वाली परेड में हिस्सा लेंगे।

शिविर के दौरान विभिन्न स्वयंसेवियों द्वारा अपने-अपने जिलों की संस्कृति और लोक गीतों का भी प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसमें लघु हिमाचल की झलक देखने को मिल रही है। प्रथम सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य आरके मार्कण्डेय रहे। शिविर में आरएस रावत, राम भज्ज शर्मा, कुलदीप जस्टा, कार्यक्रम अधिकारी संजय, अनिल अवस्थी, सरोज कुमारी, शशिबाला, निर्मला देवी, आशा रानी, संजय झा, शिवेन मोहित इत्यादि हिस्सा ले रहे हैं।