Follow Us:

हमीरपुरः शॉट सर्किट से दुकान में लगी आग, अग्निशमन ने किया बचाव

कमल कृष्ण, हमीरपुर |

जिला हमीरपुर के मुख्य गांधी चौक पर जगोता करीयाने की दुकान में आग लगने का मामला सामने आया है। बताया गया कि रात को दुकान बंद करने के बाद अचानक आग लग गई थी इससे दुकान के अंदर बने स्टोर में आग लगने के कारण करीयाने का समान जुलस गया, जैसे ही अग्निशमन विभाग को सूचना मिली तो जल्दी से मौक़े पर पहुंच कर आग को नियंत्रित किया जिससे साथ में लगती दुकाने सुरक्षित है।

आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया गया और जगोता की दूकान को भी जलने से बचा लिया जिससे लगभग 1 लाख के करीव नुक्सान बताया जा रहा है। इस बारे में दुकान मालिक राजेंद्र जागोता ने कहा की आग लगने से दुकान का बहुत नुक्सान हुआ है। इसमें करीयाने का सम्मान था। सब जल गया है। पर अग्निशमन भिवाग का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने समय रहते आग को कण्ट्रोल किया।