Follow Us:

ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 12 मार्च से होगी 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा, डेट शीट जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने ग्रीष्मकालीन अवकाश वाले स्कूलों में 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। 12 से 18 मार्च तक 5वीं कक्षा और 12 से 20 मार्च तक 8वीं कक्षा के छात्रों की परीक्षा आयोजित होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि परीक्षा का संचालन सुबह 9.45 से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा।

5वीं कक्षा के परीक्षार्थियों की परीक्षा में 12 मार्च को पर्यावरण शिक्षा, 14 को गणित, 16 को अंग्रेजी और 18 को हिंदी की परीक्षा होगी। बता दें कि पांचवीं कक्षा के प्रश्‍न पत्र पहली बार हिमाचल प्रदेश स्‍कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से तय किए जाएंगे।

8वीं कक्षा के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा में 12 मार्च को विज्ञान, 13 को कला, गृह विज्ञान, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, पंजाबी व उर्दू, 14 को हिंदी, 16 को गणित, 17 को संस्कृत, 18 को सामाजिक विज्ञान, 19 को हिमाचल की लोक संस्कृति और योग और 20 को अंग्रेजी की परीक्षा होगी।