Follow Us:

पालमपुर की बेटी को मिलेगा राष्‍ट्रीय वीरता पुरस्‍कार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के पालमपुर की बेटी अलाइका को कार चालक और परिवार की जान बचाने के लिए राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार मिलेगा। भारतीय बाल कल्याण परिषद (आइसीसीडब्ल्यू) की ओर से वीरता पुरस्कार के लिए चयनित 22 बच्चों में अलाइका का नाम भी शामिल है। पालमपुर के मारंडा की रहने वाली अलाइका पहली सितंबर, 2018 को कार में माता सविता और दादा सेवानिवृत्त कैप्टन केके अवस्थी के साथ खैरा जा रही थी। इस दौरान रास्ते में चालक नियंत्रण खो बैठा और कार पहाड़ी से 50 मीटर नीचे लुढ़क गई।

इस हादसे में कार पेड़ के साथ फंस गई, इसमें सवार सभी लोगों के साथ अलाइका को भी चोट आई थी, लेकिन उसने बहादुरी दिखाते हुए कार का दरवाजा खोला और सड़क तक पहुंची। यहां पर अलाइका ने अन्य वाहन चालकों को रोक कर हादसे की जानकारी दी। इसके बाद वाहन चालकों ने कार में फंसे तीनों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया था। अलाइका अनुराधा पब्लिक स्कूल मारंडा की छात्रा है। अलाइका की बहादुरी के लिए उसे स्कूल की ओर से भी सम्मानित किया गया था। राष्ट्रीय पुरस्कार के तहत भारतीय बाल कल्याण परिषद की ओर से अलाइका को 20 हजार रुपये और स्‍मृति चिह्न मिलेगा।