Follow Us:

युवा कौशल बने स्वरोजगार अपनाकर भविष्य संवारें: नवीन शर्मा

मनोज धीमान |

देश में प्रदेश के युवा कौशल बनकर स्वरोजगार की राह अपनाएं और अपने उज्जवल भविष्य का निर्माण करें यही सोच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रही उन्होंने देश और प्रदेश के युवाओं को कौशल बनाकर के आत्मनिर्भर बनने का अवसर दिया है। यह बात मूहल में आयोजित जैविक कृषि एवं पशु चिकित्सा कौशल प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि समन्वयक हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम नवीन शर्मा ने कही उन्होंने सिद्धिविनायक सामाजिक कल्याण समिति मूहल के आयोजक सुनील शर्मा का भव्य आयोजन करने पर आभार भी व्यक्त किया।

मूहल गौशाला संयोजक सुनील शर्मा ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के पहुंचने पर ढोल नगाड़ा और फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया उन्होंने सभी अतिथियों को शॉल टोपी भेंट करके सम्मानित किया वह समृति चिन्ह भी दिए। उद्घाटन कार्यक्रम में जहां रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए वहीं देश की हर संस्कृति से भी रूबरू करवाया गया। प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं ने बेहतरीन प्रस्तुतियों से सबका मन मोहा। वहीं, इस कार्यक्रम में बेहतरीन प्रस्तुतियों पर छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर के सम्मानित भी किया गया।