पालमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। पार्टी के बागी नेता प्रवीण शर्मा आजाद उम्मीदवार के तौर पर ताल ठोक रहे हैं। बीजेपी की तरफ से लाख कोशिशों के बावजूद उन्होंने अपने कदम पीछे नहीं लिए हैं।
समाचार फर्स्ट के साथ बातचीत में प्रवीण शर्मा की पत्नी ने बताया कि उनके पति निर्दलीय ही चुनाव लड़ेंगे। बेहद ही सख्त-मिजाजी के साथ उन्होंने कहा, "हमे जनता से मार नहीं खानी है। पब्लिक चाहती हैं कि हम चुनाव लड़ें। ऐसे में हम कैसे बैठ सकते हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम चुनाव लड़े और अपने लोगों की सेवा करें। भले ही हम आजाद लड़ेंगे।"
वहीं, इस बाबत बीजेपी की पालमपुर से उम्मीदवार इंदु गोस्वामी ने पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं से बगावत छोड़ एकजुट रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे वरिष्ठ नेता शांता कुमार का बहुत सम्मान करती हैं। साथ ही प्रवीण शर्मा के लिए भी उनके दिल में काफी इज्जत है। ऐसे मोड़ पर जब चुनाव में महज कुछ दिन ही बचे हैं तो सभी को पार्टी का साथ देना चाहिए।