68 विधानसभा सीटों वाले हिमाचल प्रदेश में कौन चुनावी मैदान से हटेगा और कौन डटा रहेगा, इसे लेकर पूरी तस्वीर गुरूवार यानी आज साफ हो जाएगी। गुरूवार को तीन बजे तक नाम वापिस लेने का समय है। इस समय हिमाचल के 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 476 पर्चे दाखिल किए गए थे, लेकिन छंटनी के दौरान औपचारिकताएं पूरी न होने के कारण 82 नामांकन पत्र रद्द हो गए हैं। ऐसे में अब तक 394 नामांकन सही पाए गए हैं।
कांगड़ा जिला में 15 विधानसभा सीटों के लिए सबसे अधिक 104 उम्मीदवार मैदान में है। इसी तरह से सबसे कम प्रत्याशी लाहौल स्पीति सीट पर हैं। वहां से फिलहाल 4 लोग चुनावी मैदान में हैं। गुरूवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन होने के कारण बीजेपी और कांग्रेस ने बागियों को मनाने की कोशिशें और तेज कर दी है। दोनों की दलों के बड़े नेता बुधवार को बागियों को मनाने में लगे रहे। अब ये कोशिश कितनी कामयाब रहती है, इसके बारे में नामांकन वापसी की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। यहां बता दें कि वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में कुल 459 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे थे।