Follow Us:

दो दिन राहत के बाद फिर बदलेगा मौसम, 24-25 जनवरी को बारिश बर्फबारी की आशंका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

प्रदेश में दो दिन धूप खिलने के बाद कल से फ‍िर मौसम सताने वाला है। मौसम विभाग ने 24 और 25 जनवरी को प्रदेश के मध्य पर्वतीय और पहाड़ी इलकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। वहीं, 26 और 27 जनवरी को मौसम शुष्‍क बना रहेगा, इस दौरान कुछ इलाकों में धूप भी खिलेगी। लेकिन कोहरे की वजह से ठंड में इजाफा होगा। 28 जनवरी से मौसम फिर करवट बदलेगा। इस दौरान पहाड़ी और मध्यपर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

बता दें कि प्रदेश में हुई भारी बर्फबारी के कारण अभी भी कई सड़कें बंद पड़ी हैं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति भी ठप है। इस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर लाहुल स्‍पीति जिला और चंबा के पांगी उपमंडल में जनजीवन बुरी तरह अस्‍त व्‍यस्‍त है।