युवा कांग्रेस ने केंद्र और प्रदेश सरकार के ख़िलाफ़ बेरोजगारी के मुददे पर मोर्चा खोल दिया है। युवा कांग्रेस ने दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही बेरोजगारी पर बीजेपी सरकार पर हल्ला बोला और सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की। यही नहीं युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जूते पॉलिश कर सरकार के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज किया तो वहीं पकौड़े बेचकर सरकार की खिल्ली उड़ाई।
युवा कांग्रेस अध्यक्ष मुनीष ठाकुर ने कहा कि बीजेपी की केन्द्र और प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर असफ़ल हुई है। बेरोजगारी दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। युवाओं की नोकरियां टूट रही हैं। देश आर्थिक कंगाली के दौर से गुजर रहा है। सरकार है कि युवाओं को रोजगार देने के बजाए पकौड़े बेचने की सलाह दे रही है। युवा कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ आंदोलन और अधिक तेज करेगी।