Follow Us:

ISIS के निशाने पर गुजरात चुनाव, 2 आतंकी गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट |

गुजरात में पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आज कुख्यात इस्लामी आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े दो संदिग्ध आतंकवादियों को पकड़ लिया। एटीएस का दावा है कि ये दोनों चुनाव के दिनों में अहमदाबाद के खाडिया स्थित यहूदी समुदाय के एक पूजास्थल (सिनेगॉग) पर हमले की योजना भी बना रहे थे।  

 एटीएस के एसपी हिमांशु शुक्ला और डीएसपी के के पटेल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान सूरत निवासी उबेर मिर्जा, जो पेश से वकील है और भरूच जिले के अंकलेश्वर के निवासी कासिम टिंबरवाला (पेशे से मेडिकल लैब टेक्नीशियन) के तौर पर की गई है। पटेल ने बताया कि दोनों 2007-08 में गुजरात में धमाके करने वाले इंडियन मुजाहिदिन के एक फरार आरोपी शफी अरमार की ओर से 2013-14 में सोशल मीडिया पर बनाए गए आईएसआईएस संबंधी एक ग्रुप से जुड़े थे।