25 जनवरी, 2020 को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों, निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालयों और 7792 मतदान केन्द्रों पर 10वें राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है। राज्य निर्वाचन विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि राज्य स्तरीय समारोह शिमला के गेयटी थियेटर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस का विषय ‘मजबूत लोकतन्त्र के लिए निर्वाचन साक्षरता’ है। यह दिवस भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार हर वर्ष आयोजित किया जाता है, जिसका उद्देश्य सभी मतदान केन्द्र वाले क्षेत्रों में सभी पात्र मतदाताओं की पहचान करना है, जिनकी आयु पहली जनवरी, को 18 वर्ष हो चुकी हो।
प्रवक्ता ने कहा कि 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाते हैं और उन्हें फोटो पहचान पत्र सौंपे जाते हैं। प्रवक्ता ने कहा कि पिछले वर्ष प्रदेश में 18-19 वर्ष आयु के 6296 मतदाता पंजीकृत किए गए, जिन्हें इस समारोह में निर्वाचन फोटो पहचान पत्र सौंपे जाएंगे।