जिला कांगड़ा के प्रसिद्ध पैराग्लाइडिंग स्थल बीड बिलिंग में 30 मार्च से 5 अप्रैल तक पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्ड का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान द्वारा करवाया जा रहा है। अटल बिहारी बाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान के निदेशक एवं पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्डकप के संयोजक कर्नल नीरज राणा ने बताया कि अभी तक 24 देशों के 84 पायलट आवेदन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 100 पायलट हिस्सा लेंगे। 30 मार्च तक प्रतियोगिता में शिरकत करने वालों के आवेदन लिए जाएंगे और 31 मार्च से पैराग्लाइडिंग का प्री वर्ल्डकप शुरू होकर पांच अप्रैल तक चलेगा।
पैराग्लाइडिंग के प्री वर्ल्डकप में पहला स्थान हासिल करने वाले को दो हजार यूरो, दूसरा स्थान हासिल करने वाले पायलट को 1500 यूरो और तीसरा स्थान हासिल करने वाले पायलट को एक हजार यूरो बतौर ईनाम दिए जाएंगे। ओवरऑल वूमन कंपीटीशन में पहला स्थान हासिल करने वाले को 1500 यूरो, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1300 यूरो और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 1100 यूरो बतौर पुरस्कार दिया जाएगा। इसी के साथ इंडियन नेशनल ओपन चैंपियनशिप भी आयोजित करवाई जाएगी, जिसमें प्रथम स्थान हासिल करने वाले को एक लाख, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 75 हजार रुपए और तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 50 हजार रुपए बतौर नगद पुरस्कार दिया जाएगा।
स्पोर्ट्स क्लास मिक्स के विजेता को एक हजार यूरो बतौर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। ब्रेट जनेवे पैराग्लाइडिंग प्री वर्ल्डकप के जज होंगे, जबकि देवू चौधरी सेफ्टी डायरेक्टर होंगे। वहीं, हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन द्वारा 25-26 जनवरी को सोलंगनाला में स्कीइंग और स्नो बोर्ड चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस चैंपियनशिप में देश भर के खिलाड़ी शिरकत करेंगे। हिमाचल विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता में क्रॉस कंट्री स्कीइंग में पुरुषों के लिए दस किलोमीटर का ट्रैक होगा, जबकि महिला खिलाड़ियों के लिए पांच किलोमीटर का ट्रैक होगा। उक्त प्रतियोगिता सोलंगनाला में आयोजित होगी।